जनजाति आयुक्त प्रज्ञा को उदयपुर व बासंवाड़ा के संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 12 जिलों के जिला कलेक्टर भी बदले गए है। उदयपुर में जनजाति आयुक्त के पद पर कार्यरत प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर व बासंवाड़ा के संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।(IAS officers transfer in rajasthan)
कार्मिक विभाग से जारी सूची के अनुसार हाल ही में RAS से IAS बने उन अधिकारियों को भी आईएएस अधिकारी के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है। इनमें अरूण कुमार हसीजा और हिम्मतसिंह बारहठ भी शामिल है। हसीजा अभी उदयपुर में आबकारी विभाग में कार्यरत है उनको उसी पद पर रखा गया है। जबकि उदयपुर में नगर निगम आयुक्त रह चुके बारहठ को विभागीय जांच जयपुर के पद पर लगाया गया है। 20 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।(IAS officers transfer in rajasthan)

उदयपुर में सेवाएं दे चुके हेमंत कुमार गेरा अध्यक्ष राजस्व मण्डल, वैभव गालरिया प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, भवानी सिंह देथा सदस्य राजस्व मण्डल अजमेर, विकास सीतारामजी भाले अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, आनंदी को जेडीए आयुक्त, आरुषि मलिक को शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पद पर लगाया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



