
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली यूनिवर्सिटी की ओर से 6 सितंबर को स्व.नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जेपी अग्रवाल अधिकतम अंक अर्जित करने वाले 43 छात्रों को और 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। समारोह में 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। (Geetanjali University convocation 2024)
वाईस चांसलर डॉ. एस.के. लुहाडिया ने दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूर्व वाईस चांसलर डॉ. एफएस मेहता और सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ए.ए सैफी को चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए एमेरिटस प्रोफेसर Emeritus Professors की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। (Geetanjali University convocation 2024)
प्रेसवार्ता के दौरान गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी “ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशनल एक्सचेंज इन मेडिसिन एंड द हेल्थ प्रोफेशंस” का सदस्य है, गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन यूके, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, एमएसएआई के साथ इंटरनेशनल कॉलोब्रेशन किया है।
इससे गीतांजली यूनिवर्सिटी के छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने का मौका मिलेगा, यहां के छात्र विदेशों में मेडिकल साइंस क्षेत्र में चल रही रिसर्च के बारे में न सिर्फ जान सकेंगे, बल्कि उन प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकेंगे। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने गीतांजली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल भी मौजूद रहे।
वाईस चांसलर डॉ. एस.के लुहाडिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी का फोकस मेडिकल एंड हेल्थ साइंस के रिसर्च वर्क पर है। इसके लिए रिसर्च पॉलिसी बनाई गयी है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। असाध्य रोगों के उपचार में नयी दवाईयों और कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर रिसर्च की शुरूआत कर दी है। हमारे यहां देश के बेहतरीय डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट हैं, रिसर्च वर्क के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से बड़े स्तर पर फंडिंग की जाएगी।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में हम किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक कर रहे हैं और अब तक 8-9 किडनी ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। हर्ट ट्रांसप्लांट की सरकारी स्तर पर परमीशन मिली हुई है, लेकिन जनजागरूकता की कमी के चलते अभी तक हम उदयपुर में हर्ट ट्रांसप्लांट नहीं कर सके हैं। ब्रेनडेड व्यक्ति के परिजन अगर समय रहते ऑर्गन डोनेशन का डिसीजन लेते हैं तो इससे कई लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। हमारा एक बड़ा प्रोजेक्ट जयपुर में चल रहा है। जयपुर में गीतांजली ग्रुप के हॉस्पिटल में लीवर और हर्ट ट्रांसप्लांट करेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.