उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र के फैरनियों का गुडा गांव (ग्राम पंचायत थूर) के ग्रामीण एमटेक फैक्ट्री से फैरनियों का गुडा गांव तक महज डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने के लिए वर्षो से अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। हैरानी की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर होने वाली उपखंड स्तरीय व जिला स्तरीय जन सुनवाई में ग्रामीण कई बार गुहार लगा चुके है, उसके बावजूद लोगों को दलदल भरा रास्ता पार करने की समस्या से राहत नहीं मिल पायी है। ferniyo Ka Guda Road condition
थूर पंचायत में आने वाला फैरनियों का गुड़ा उदयपुर शहर से बहुत ज्यादा दूरी पर भी नहीं है और यह वहीं गांव है जहां पर गोल्फ कोर्स के लिए जमीन निलाम कर यूआईटी (वर्तमान में यूडीए) ने करोड़ों रूपए की आय अर्जित की थी, लेकिन गांववासियों की सुविधा के लिए डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क नहीं बन पा रही है। वार्ड पंच मंजू डांगी ने बताया कि जनसुनवाई से आमजन को राहत मिलने की बड़ी उम्मीद रहती है, लेकिन हम लोगों को जनसुनवाई से भी निराशा ही हाथ लगी।(ferniyo Ka Guda udaipur Road condition)
वार्ड पंच भंवर डांगी ने बताया कि इस सड़क की हालत यह है कि बारिश के समय तो चार कदम चलना भी मुश्किल है। सीसी रोड बनाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए। क्षेत्रवासी भैरूलाल डांगी ने बताया कि दलदल के कारण बारिश के समय शहर आने जाने वाले लोगों के साथ ही किसानों को भी खेत पर आने जाने में परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक प्रताप भील को भी ग्रामीणों ने पिछले 10 वर्षां में कई बार इस समस्या की तरफ ध्यान दिलाया लेकिन समस्या समाधान नहीं हो पाया।
गांव के जागरूक नागरिक गोपाल डांगी ने एमटेक फैक्ट्री से फैरनियों का गुडा गांव तक पक्की सड़क बनाने 2 जुलाई 2022 को बड़गांव पंचायत समिति में हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में लिखित में शिकायत दी। आज तक कुछ नहीं हुआ। इसके बाद गोपाल डांगी ने 12 अगस्त 2022 को बड़गांव पंचायत समिति में हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में लिखित में शिकायत दी। फिर भी कुछ नहीं हुआ। डांगी ने 8 सितंबर 2022 को फिर से बड़गांव पंचायत समिति में उप खंड स्तरीय जनसुनवाई में इसी सड़क को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कोई सुनवाई नहीं होने पर गोपाल डांगी ने गांव हित में अपना संघर्ष तेज कर 20 अक्टूबर 2022 को गोपाल डांगी ने कलेक्ट्रेट में हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई में भी इस सड़क को बनवाने परिवाद पेश किया। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ इससे बड़ी हैरानी की बात और क्या हो सकती। इसके अलावा ग्रामीणों ने 4 अगस्त 2022 को पंचायत थूर में भी लिखित में पत्र देकर सड़क निर्माण का आग्रह किया था।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि एमटेक फैक्टी से फैरनियों का गुड़ा गांव तक 1.50 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने पीडब्ल्यूडी से एक्सईएन ने 22 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना (सीएमएडीएस) के तहत 67.50 लाख का एस्टीमेट बनाया। यह एस्टीमेट भी फाइलों में दबकर रह गया। समय रहते पक्की सड़क बन जाती तो आमजन की परेशानी खत्म हो जाती।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.