Home

भारी विरोध के बीच जीबीएच के दो हॉस्टल में सीज की कार्रवाई: हॉस्पिटल की बिना स्वीकृति वाली मंजिल खाली करने का दिया अल्टीमेटम

  • हॉस्पिटल प्रबंधन ने एमएलए फूल सिंह मीणा पर लगाए गंभीर आरोप
  • यूडीए की टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल
  • हॉस्पिटल भवन की बिना स्वीकृति संबंधित मंजिल खाली करने का दिया अल्टीमेटम

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की टीम ने बुधवार को जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्वीकृति के विपरीत हुए निर्माण को सीज करने की कार्रवाई शुरू की। यूडीए की टीम ने नर्सिंग हॉस्टल में 4 से 8 मंजिल तक और बॉयज हॉस्टल में 7वीं और 8वीं मंजिल सीज करने की कार्रवाई की, लेकिन छात्रों के भारी विरोध के चलते यूडीए टीम हॉस्पिटल की मुख्य बिल्डिंग में नहीं जा सकी। (udaipur UDA in gbh american hospital)

चूंकि विधानसभा में मंत्री द्वारा जीबीएच में स्वीकृति के विपरीत हुए निर्माण को सीज करने की घोषणा की गयी थी, जिसकी कम्प्लांइस रिपोर्ट यूडीए को भेजनी है, ऐसे में यूडीए टीम ने जीबीएच प्रबंधन को हॉस्पिटल और कॉलेज भवन में स्वीकृति से अतिरिक्त हुए निर्माण वाली मंजिल को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है, ताकि सीज की कार्रवाई पूरी की जा सके। सीज की कार्यवाही यूडीए तहसीलदार डॉक्टर अभिनव शर्मा, डीएसपी छगन पुरोहित के नेतृत्व में हुई है। इधर मेडिकल कॉलेज और स्टूडेंट यूनियन के छात्र-छात्राओं ने प्रशासन की कार्रवाई का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की। स्थिति यह हो गयी कि भारी विरोध के बीच पुलिस लवाजमें के साथ पहुंची यूडीए की टीम कॉलेज और हॉस्पिटल की मेन बिल्डिंग में तो घुस ही नहीं पायी।

जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस कार्रवाई को निजी द्वेषता से प्रेरित बताते हुए एमएलए फूल सिंह मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा बेड़वास में जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 2017 से संचालित है। हम सभी नियमों का पालना कर रहे हैं, लेकिन अब निजी द्वेषता के चलते अस्पताल के खिलाफ कुछ प्रशासनिक मुद्दे उठाए गए हैं और जिसके तहत आज प्रशासन और पुलिस की टीम यहां कार्रवाई करने आयी है। वर्तमान में हॉस्पिटल में 670 मरीज हैं, इनमें 72 आईसीयू और वेंटीलेटर पर हैं। कार्रवाई करने आयी टीम बोल रही है कि हॉस्पिटल में ऊपर की तीन मंजिल और नीचे की एक मंजिल सीज करेंगे। इन मंजिलों पर कार्डियोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी सहित अन्य गंभीर बीमारियों के विभाग हैं। क्या प्रशासन के पास इन सब चीजों को ओवरकम करने के लिए कोई रास्ता है। (udaipur UDA in gbh american hospital)

गौरतलब है कि विधायक फूल सिंह मीणा ने विधानसभा में जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को लेकर कुछ प्रश्न उठाए थे, जिन पर विधानसभा में ही 22 जुलाई को नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया और घोषणा करते हुए जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में स्वीकृति से विपरीत हुए अनाधिकृत निर्माण को 72 घंटों में सीज करने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों की पालना में आज 24 जुलाई को उदयपुर यूडीए ने यह कार्रवाई की है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Lucky Jain

Recent Posts

69वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता : उदयपुर ने की मेजबानी

उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…

15 hours ago

यूडीए की आवासीय योजना: भूखंड के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से

सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…

17 hours ago

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे रामेश्वर डूडी का निधन : दो वर्षों से कोमा में थे

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…

22 hours ago

उदयपुर में 3 इंच और पिंडवाड़ा में 4 इंच बारिश: चक्रवात “शक्ति” को लेकर मौसम विभाग अलर्ट

तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…

24 hours ago

बिजनेस पार्टनर को फंसाने उसकी कार में रखने जा रहा था ड्रग्स: होटल व्यवसायी गिरफ्तार

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…

2 days ago

ओड़िशा से राजस्थान तस्करी हो रहा गांजा: कंटेनर से निकला 5 करोड़ का गांजा

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…

2 days ago