जानिए कैसे अपने बच्चे को इस वायरस से बचाएं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के बलीचा गांव में एक बच्चे में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिलने और उसकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। खेरवाड़ा, नयागांव, ऋषभदेव, झाड़ोल और कोटड़ा ब्लॉक में में चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। बुखार, उल्टी-दस्त के रोगियों के सैंपल भी कलेक्ट किए जा रहे हैं। (chandipura virus in udaipur)
सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि चांदीपुरा वायरस से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है, क्यों कि इसका कोई प्रभावी एंटीडोट नहीं होने से यह बच्चों के लिए जानलेवा वायरस है। 14 वर्ष से छोटे बच्चों को इस वायरस से ज्यादा खतरा होता है। यह बेहद ज्यादा संक्रामक होता है और कई बार देखा गया है कि इस वायरस की चपेट में आने के 24 से 48 घंटों में ही बच्चे की मौत हो गयी हो। ऐसे में जरूरी है कि परिजन खुद भी वे सभी उपाय करें, जिससे इस वायरस को पनपने से रोका जा सके।
मक्खी, मच्छर, कीट-पतंगों से फैलता है यह वायरस
डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि बारिश के मौसम में मक्खी, मच्छर, कीट पतंगे बहुत ज्यादा संख्या में होते हैं और इन्हीं के काटने से बच्चे इस वायरस की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में विभाग की टीमें लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही हैं कि लोग साफ-सफाई रखें, मक्खी, मच्छर, कीट-पतंगे न होने दें। विभाग की ओर से एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी करवाई जा रही है।
क्यों जानलेवा है यह वायरस..?
इस वायरस की चपेट में आने से शुरूआत में तो बच्चे में आम फ्लू जैसे ही लक्षण दिखते हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में बच्चे को तेज बुखार और तेज सिर दर्द होता है। यह वायरस बच्चे में फैलता हुआ उसके ब्रेन तक पहुंचता है और ब्रेन में फीवर होने से बच्चे को फीट्स (दौरे) आने शुरू हो जाते हैं, इसके साथ ही बच्चे को उल्टी-दस्त होते हैं। प्रभावी एंटीडोट नहीं होने से इसका उपचार काफी मुश्किल है। शुरूआत में उपचार नहीं मिलने पर बच्चे की 24 से 48 घंटों में मौत भी हो सकती है। ऐसे में बच्चे की अगर अचानक तबियत खराब हुई है या उसमें फ्लू के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो इसे हल्के में न लें और तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में दिखाएं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



