
उदयपुर। अर्थ स्किन एंड फिटनेस की डायरेक्टर डॉक्टर दीपा सिंह को “क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड मेडिकल एस्थेटिक्स” क्षेत्र में दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही ब्रिटिश पार्लियामेंट में उन्हें “रिकॉग्नाईजेशन ऑफ मास्टरी इन मेडिकल एस्थेटिक्स एंड लेजर” अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। डॉ. दीपा सिंह उदयपुर की पहली महिला हैं, जिन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया गया है। उन्होंने क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड मेडिकल एस्थेटिक्स क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और उदयपुर का नाम रोशन किया है। (arth skin and fitness dr deepa singh)
डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड “एस्थेटिक्स एंड मेडिकल माइक्रो पिग्मेंटेशन” को विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के ऊपर प्रदर्शित कर बनाया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान एक निश्चित समय में एस्थेटिक्स एंड मेडिकल माइक्रो पिग्मेंटेशन का प्रोसीजर 2 वर्ष के बच्चे से लेकर 84 वर्षीय बुजुर्ग तक के 12 लोगों पर सफलता पूर्वक किया गया था। इस प्रोसीजर के जरिए होठों और भौहों को सही आकार और रंग देना, डिलिवरी के बाद होने वाले स्ट्रेच मार्क्स आदि को हटाना सहित स्किन केयर संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाता है। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज किया गया है।
डॉ. दीपा सिंह ने गत वर्ष क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और मेडिकल एस्थेटिक्स के क्षेत्र में पहला वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था, तब उन्हें प्रिंस चार्ल्स के रिप्रेजेंटेटिव द्वारा सम्मानित किया गया था। डॉ. दीपा सिंह राजस्थान की पहली महिला हैं, जिन्होंने क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और मेडिकल एस्थेटिक्स के क्षेत्र में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हुए हैं। डॉ. दीपा सिंह की उपलब्धियों की बात करें तो महाराष्ट्र के गवर्नर ने उन्हें लेजर क्वीन की उपाधि से नवाजा हुआ है, वहीं दिल्ली तथा राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर ने भी मेडिकल एस्थेटिक्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया हुआ है।
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली हॉस्पिटल के एआरटी सेंटर और गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की…
आईसीएमएम पार्टनरशिप हिन्दुस्तान जिंक की ग्लोबल प्रोफाइल को और बेहतर बनाएगा एआर लाइव न्यूज। हिंदुस्तान…
रन फॉर जीरो हंगर को दिया समर्थन : 16 राज्यों में वेदांता के नंद घरों…
एसीबी का रिश्वताखोरों को पकड़ना सराहनीय है, लेकिन यह मामला वन क्षेत्र की लकड़ी की…
2 दिसंबर तक के लिए सदन स्थगित, 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र एआर लाइव…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र के तीतरड़ी में 9 वर्षीय मासूम…
This website uses cookies.