सत्संग स्थल पर मची भगदड़ : देखते ही देखते बिछ गयीं लाशें, जो गिरा वो लोगों के पैरों तले कुचला गया
एआर लाइव न्यूज। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज मंगलवार दोपहर सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 90 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालात यह हो गए हैं कि घायलों को बस-टेंपो जो भी संसाधन मिल रहे हैं, शीघ्र-अति-शीघ्र जिला अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। (UP hathras stampede in satsang)
हालात को काबू करने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हो गयी है, जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि भोले बाबा के सत्संग में 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। आयोजकों की ओर से इतनी भीड़ को एक साथ नियंत्रित करने की कोई खास व्यवस्था नहीं थी। यहां तक कि समारोह स्थल से इतनी भीड़ के बाहर निकलने के लिए न तो पर्याप्त गेट थे और न ही माकूल व्यवस्था थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर इस हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।
सत्संग खत्म होने के बाद निकलते समय मची भगदड़
जानकारी के अनुसार हाथरस के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग में करीब 5 हजार लोग पहुंचे थे। सत्संग खत्म होते ही लोगों ने एक साथ वहां से निकलना शुरू किया। सत्संग स्थल ने बाहर निकलने की माकूल व्यवस्था नहीं होने और गेट बहुत छोटा होने से अचानक धक्का-मुक्की शुरू हुई और चंद सैकंड में भगदड़ मच गयी। भगदड़ में गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए लोग इधर-उधर भागने लगे। 100 से अधिक महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गए, जब तक भगदड़ शांत की गयी तब तक वहां लाशें बिछ चुकी थीं। 90 मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोरचरी में रखे गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें