
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में सहेलियों की बाड़ी मार्ग पर फील्ड क्लब के ठीक बाहर सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार जिम ट्रेनर विपिन मीणा की मौत हो गयी। युवक सुबह चित्रकूट नगर से सहेली मार्ग स्थित जिम जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस कार की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ, वह कार चालक फील्ड क्लब (field club udaipur) का मेंबर है या मेंबर से जुड़ा हुआ है। हालां कि पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की है।
उदयपुर में फील्ड क्लब का नाम आते ही अक्सर मामला हाईप्रोफाइल हो जाता है, क्यों कि फील्ड क्लब का मेंबर होना उदयपुर के अरबपतियों और करोड़पतियों के बीच स्टेटस सिंबल माना जाता है। यहां खासबात यह है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस 15 घंटे बाद भी युवक की मौत के जिम्मेदार एक्सीडेंट करने वाले कार चालक तक नहीं पहुंच सकी है। आखिर क्यों पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि एक्सीडेंट किस कार की वजह से हुआ। फील्ड क्लब की तरफ से कार सवार के बचाव में अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं, बस कार सवार का नाम नहीं बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में खेरवाड़ा हाल चित्रकूट नगर निवासी विपिन मीणा 19 की मौत हुई है। विपिन सहेली नगर स्थित एक जिम में ट्रेनर था। सुबह जिम जाने के लिए वह घर से निकला था। सुबह करीब 6 बजे वह सहेली बाड़ी मार्ग के फील्ड क्लब के गेट के पास पहुंचा ही था, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक कार की चपेट में आने से विपिन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने फुटपाथ से टकराई और विपिन के सिर में गहरी चोट आयी।
शर्मनाक है कि जिस कार की वजह से एक्सीडेंट हुआ, उसके चालक ने युवक को एक बार देखने या हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। वह तो कार लेकर सीधे फील्ड क्लब के अंदर चला गया। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट को लेकर उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और वह अंदर जाकर रोज की तरफ खेलने लगा। इधर सड़क पर युवक को पड़ा देख राहगीरों ने निजी वाहन से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि जहां तक हमें जानकारी है हादसे में कार सवार की गलती नही थी। वो फील्ड क्लब के गेट के अंदर आ रहे थे, कार के टर्न लेने के दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनियंत्रित होकर रोड साइड बने फुटपाथ से टकरा गयी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर नहीं हुई। फुटपाथ से टकराए बाइक सवार युवक के सिर में गहरी चोट आयी। ऐसा हादसा फिर कभी न हो, इसके लिए फील्ड क्लब की ओर से जो सावधानियां और व्यवस्थाएं की जा सकती होंगी वो करेंगे। रिफ्लेक्टर लगाने के लिए भी बोल दिया है।
उमेश मनवानी ने बताया कि रात 12 बजे कोई फॉल्ट आने से लाइट चली गयी थी, जिस कारण सड़क की तरफ लगा सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया और उसमें कोई रिकॉर्डिंग नहीं आयी है। पुलिस को दूसरी तरफ लगे कैमरे के फुटेज और परिसर में लगे कुछ कैमरे के फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए हैं, फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस समय क्लब परिसर में आयी गाड़ियों को चिह्नित कर लिया गया है और पूछताछ-पड़ताल कर रही है।
अंबामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह ने बताया कि युवक का एक्सीडेंट किस कार से हुआ, इस बारे में पड़ताल कर रहे हैं। परिजनों ने रिपोर्ट दी है, युवक का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फील्ड क्लब से जो फुटेज मिले हैं, उनकी मदद से कार चालक को चिह्नित करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही एक्सीडेंट करने वाले का नाम सामने आ जाएगा।
gym trainer died in accident opposite field club
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.