बांसवाड़ा,(एआर लाइव न्यूज)। बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा बागीदौरा रोड पर शुक्रवार देर रात बेकाबू कार पेड़ से टकरा गयी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर घायल हैं। युवक प्रमोशन की खुशी में पार्टी करने गए थे और देर रात वहीं से लौट रहे थे।(car accident in banswara)
पुलिस ने बताया कि हादसे में बांसवाड़ा के राती तलाई निवासी कुलदीप कंसारा (35) पुत्र मुकेश कंसारा, अब्दुला पीर रोड निवासी शायन खान (25) पुत्र युसुफ उर्फ मुन्ना खान डीलक्स वाले, टांडी मउड़ी निवासी अजय मईड़ा (25) पुत्र रकमचंद की मौत हुई है। वहीं मोईन कुरैशी (24) और आयुष पांडे (32) गंभीर घायल हैं। कुलदीप फाइनेंस कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले कुलदीप का प्रमोशन हुआ था।
प्रमोशन की खुशी में शुक्रवार को कुलदीप के साथ ऑफिस के अन्य सहकर्मी-दोस्त पार्टी करने कलिंजरा-बागीदौरा रोड स्थित एक होटल में गए थे। सभी लोग दो कारों में सवार थे। पार्टी के बाद कुलदीप और उसके सभी सहकर्मी दोनों कार से लौट रहे थे। एक कार आगे निकल गयी, वहीं दूसरी कार जिसमें कुलदीप और उसके अन्य सहकर्मी थे, वह कलिंजरा बागीदौरा रोड पर ही वनेलापाड़ा गांव के पास बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में कुलदीप सहित तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
दूसरी कार में सवार सहकर्मियों ने वापस आकर देखा तो एक्सीडेंट का पता चला
सहकर्मियों की दूसरी कार जो कुलदीप की कार से आगे निकल गयी थी, उसमें सवार सहकर्मियों ने काफी देर तक देखा कि पीछे कुलदीप की कार नहीं आ रही है तो वे लोग वापस उसी रास्ते पर लौटे, तो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला।सहकर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



