
अजमेर,(एआर लाइव न्यूज)। अजमेर के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना की शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पीट-पीट सक हत्या कर दी। मौलाना जिस कमरे में सो रहे थे, वहां छह बच्चे भी मौजूद थे, बदमाशों ने बच्चों को धमकाते हुए उन्हें चुप रहने को कहा और मौलाना को लाठी-डंडों से तब तक पीटते रहे, जब तक उनके शरीर से जान नहीं निकल गयी। बदमाशों के जाने के बाद डरे-सहमे बच्चे मस्जिद से बाहर भागे और मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि वारदात रात करीब 3 बजे की है। मौलाना मोहम्मद महिर (30) मस्जिद के पास बने कमरे में सो रहे थे, इसी कमरे में छह बच्चे भी मौजूद थे। रात करीब 3 तीन नकाबपोश बदमाश उनके कमरे में घुसे और मोहम्मद महिर को लाठी-डंडों से पीटने लगे। यह देख सभी बच्चे जाग गए, उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें धमकाया कि आवाज की तो बच्चों को भी ऐसे ही पीटेंगे। इसके बाद बदमाशों ने मौलाना की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
बदमाश मौके से मौलाना का मोबाइल भी साथ ले गए हैं, ऐेसे में पुलिस को संदेह है कि यह वारदात किसी निजी रंजिश के चलते होने का अंदेशा है। पुलिस से मौके से एफएसएल टीम की मदद से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मौलाना मूलतः उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी थे और करीब 7 वर्ष पहले अजमेर आए थे। वे अजमेर में बच्चों को पढ़ाते थे, जिससे 10-15 बच्चे उनके साथ मस्जिद परिसर में ही रहते थे। मस्जिद के प्रधान मौलाना जाकिर हुसैन की छह माह पहले बीमारी से मौत होने के बाद मोहम्मद महिर को प्रधान मौलाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे
पीएमसीएच में हुआ जागरूकता कार्यक्रम : इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…
जोधपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आजीवन करावास की सजा भुगत…
बेमौसम बारिश का असर उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेमौसम की बारिश, धूप नहीं निकलने और सर्द…
एआर लाइव न्यूज। दिल्ली में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अर्थ डायग्नोस्टिक्स…
फेफड़ों के रोगियों के लिए उपचार की नई उम्मीद उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज…
एआर लाइव न्यूज। इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन NATCON IASO 2025 में…
This website uses cookies.