 
                         
                        
                            चमड़ी सहित सभी बाल सिर से अलग हुए
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जिले के अंबामाता थाने के सामने बूथ नंबर 112 के पास शुक्रवार दोपहर दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, एक युवति गन्ने के रस के ठेले पर खड़े होकर रस निकाल रही थी, इसी दौरान उसके बाल मशीन में फंस गए और सभी बालों के साथ सिर की चमड़ी तक उधड़ गयी। युवति वहीं बेहोश हो गयी। अस्पताल में भर्ती युवति की हालत गंभीर बनी हुई है।(serious incident in udaipur)
जानकारी के अनुसार युवति 22 वर्षीय तनीषा माली है। तनीषा की दो महीने पहले ही शादी हुई है, ससुराल फतहनगर है। वह पिछले दिनों पीहर आयी हुई थी। अंबामाता थाने के सामने गन्ने के रस का ठेला तनीषा के पिता चलाते हैं। दोपहर में तनीषा पिता के साथ ठेले पर मौजूद थी। पिता ठेले के पास बैठकर खाना खा रहे थे, तभी गन्ने का रस पीने के लिए एक ग्राहक आए। पिता को खाना खाता देखकर तनीषा ही गन्ने का रस निकालने लगी। इस दौरान बाल खुले होने से उसके बाल मशीन में फंस गए और मशीन में उलझते चले गए, तनीषा के सभी बाल चमड़ी सहित सिर से अलग हो गए। चीखते हुए तनीषा बेहोश हो गयी। तनीषा के पिता और मतदान देकर लौट रहे जय सिंह सरदार ने उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
 
	    	



 
                        
                        