- इंजीनियर-डॉक्टर का सपना लेकर शहरी क्षेत्र ही नहीं, उदयपुर के दूर-दराज क्षेत्रों से भी आ रहे छात्र
- एलन (Allen Udaipur) का हर प्रयास विद्यार्थियों के लिए समर्पित– राजेश माहेश्वरी, निदेशक
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एलन उदयपुर के पहले मेगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शहर के 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स ने हिस्सा लिया। एमएलएसयू के ऑडिटोरियम में हुए सेशन में एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स से बातचीत की। (allen udaipur orientation program)
एलन निदेशक राजेश माहेश्वरी ने एलन की 35 वर्षों की यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि एलन हमेशा बहुत बड़े लक्ष्यों को लेकर चला है। एलन का ध्येय यही है कि जिस तरह एक पौधे को बढ़ने के लिए खाद, प्रकाश और पानी चाहिए, उसी तरह एक विद्यार्थी को जो सकारात्मक माहौल और श्रेष्ठ शिक्षा चाहिए वो उपलब्ध करवाएं। उन्होंने पेरेन्ट्स को विश्वास दिलाया कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सिंघानिया लॉ कॉलेज चेयरमैन, आरयूएचएस में राज्यपाल नामित बॉम सदस्य व एलन के पूर्व छात्र डॉक्टर अशोक आचार्य ने एलन निदेशक राजेश माहेश्वरी के उदयपुर आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

शिक्षा के साथ संस्कार एलन का उद्देश्य
एलन के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सीआर चौधरी ने कहा हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और अपेक्षा के अनुरूप अच्छे शिक्षक मिलें, यह गारंटी एलन देता है। जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, उनकी क्लासेज शुरू होने जा रही हैं। क्लासेज शुरू होने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, यह जानना जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया जा रहा है। एलन का उद्देश्य शिक्षा के साथ संस्कार है। इस अवसर पर एलन उदयपुर सेंटर हेड शांतनु विजय ने बताया कि उदयपुर में सेंटर की शुरुआत के साथ ही शहर ही नहीं, दूर-दराज के स्टूडेंट्स भी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एलन उदयपुर का पहला बैच


