भोपाल,(एआर लाइव न्यूज)। मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, जिसके बाद एक के बाद एक हुए 10 से 15 धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण है कि फैक्ट्री में धमाकों के बाद शव उछलकर सड़क के पास दूर जा गिरे। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में 30 से अधिक लोग काम रहे थे। कई धमाकों के साथ लगी भीषण आग ने फैक्ट्री के आस-पास के घरों और सड़क किनारे वाहनों को भी चपेट में ले लिया है। आग इतनी भीषण है कि पूरी फैक्ट्री आग का गोला बन चुकी है, जिस कारण प्रशासन और पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि हर प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसे में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बुलाई गयी हैं। हेलीकॉप्टर के लिए सेना से भी संपर्क किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के बाद आपात बैठक बुलाई और मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा घटना बेहद दुखद है। सरकार पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्यों में लगी है। जांच के आदेश दिए गए हैं। गृह सचिव खुद जांच कर मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे। इसमें दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
हादसे की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। पटाखा फैक्ट्री में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं, भीषण आग और विस्फोटों के चलते प्रशासन ने फैक्ट्री के आस-पास के कई घर खाली करवा दिए हैं। विस्फोट इतने तेज थे कि इनकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ पल के लिए उन्हें ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया है।
फैक्ट्री में हुए लगातार भयंकर विस्फोटों की चपेट में आस-पास के घर, वाहन और राहगीर भी आ गए। भयंकर विस्फोटों की चपेट में आए कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे और उनकी वहीं मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। उनकी लाशें सड़क किनारे पड़ी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.