राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल का भीलवाड़ा में हुआ कार्यक्रम
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल का भीलवाड़ा में मंगलवार को हुए वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल परिसर में हुए वार्षिकोत्सव में कक्षा एक से पांचवीं तक छोटे बच्चों ने देश भक्ती और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करने के साथ ही कविता के माध्यम से राम भक्ति की शानदार प्रस्तुतियां दी। संस्था प्रधान निरूपमा चोरड़िया ने स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। इन बच्चों के वार्षिकोत्सव मनाने को लेकर उत्साह, शानदार प्रस्तुतियों और टैलेंट को देखकर अतिथिगण भी कहने लगे कि टैलेंट को संसाधनों की जरूरत नहीं होती, यह कहीं भी अपनी जगह बना सकता है।
आप खुद सुन लीजिए बच्ची की मीठी आवाज में राम आएंगे गीत–
साल भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, राजस्थान समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और समाजसेवी प्रशांत भंडारी ने विभिन्न क्षेत्र में साल भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। स्कूली बच्चों के लिए जरूरत अनुसार सहयोग का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल अध्यापिका संजु पोरवाल ने किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें