उदयपुर। अर्थ ग्रुप के सीएमडी और सीईओ डॉक्टर अरविंदर सिंह (dr. arvinder singh) ने हाल ही में एसोसिएशन ऑफ प्रैक्टिसिंग पैथोलॉजिस्ट द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ पैथोलॉजिस्ट को संबोधित किया है। दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से पैथोलॉजिस्ट्स ने भाग लिया। डॉ. सिंह को “डायग्नोस्टिक सेंटर्स के लिए ब्रांडिंग और मार्केटिंग” विषय पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था।
डॉ. अरविंदर सिंह ने विषय को बड़े आसान शब्दों में परिभाषित करते हुए मार्केटिंग के 7-पी को डायग्नोस्टिक सेंटर के दृष्टिकोण से समझाया। डॉक्टर सिंह ने बताया कि प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस, प्रमोशन, पीपल, फिजिकल एविडेंस एंड प्रोसेस इत्यादि को डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगाकर मरीज़ो को बेहतर सेवाएं और उचित दरों पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्लेटफार्म, वर्चुअल ट्रेनिंग्स, जिओ टैगिंग जैसे आधुनिक संसाधनों से इलाज की क़्वालिटी को बेहतर और अन्तर्रष्ट्रीय स्तर की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
इस प्रकार की टेक्नोलॉजी से डायग्नोस्टिक सेंटर की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ पेशेंट को स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता प्रदान की जा सकती है। डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और टेड स्पीकर के रूप में प्रख्यात डॉक्टर अरविंदर सिंह का उनके दूरदर्शी और नवीन दृष्टिकोण के लिए पैथोलोजिस्ट एसोसिएशन ने अभिनन्दन तथा आभार प्रकट किया।
डॉ अरविंदर सिंह की उपलब्धियों के पीछे उनका अनूठा प्रोफाइल है। पेशे से वे एक मेडिकल डॉक्टर हैं, तो उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान से एमबीए में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है। उनके पास ऑक्सफोर्ड, यूके से शैक्षणिक योग्यता है, तो एलएलबी की डिग्री के साथ मेडिकल कानून में भी उनकी विशेषज्ञता है। ऐसे में डॉक्टर अरविंदर सिंह चिकित्सा विशेषज्ञता, चिकित्सा कानून और व्यावसायिक कौशल का एक अनूठा मिश्रण हैं।
यह भी पढ़ें : डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर ब्रिटिश संसद में हो चुके हैं सम्मानित
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.