क्लासेज मार्च में शुरू होंगी : फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप के लिए 7 जनवरी को होगा एलन शार्प एग्जाम
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला कोटा का एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का सेंटर अब उदयपुर में शुरू हो गया है (allen career institute udaipur)। बुधवार को एलन के ऑफलाइन सेंटर का उदयपुर में उद्घाटन समारोह हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एलन कोटा के प्रेसीडेंट विनोद कुमावत और आईआईटी हेड जीवन ज्योति अग्रवाल, एलन एलुमनी सिंघानिया लॉ कॉलेज के चैयरमेन व आरयूएसएच बोम मेंबर अशोक आचार्य, डॉ अवनीश खरे सहित एलुमनी चित्रांग मुर्डिया के माता-पिता व अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।

हिरणमगरी सेक्टर-4 में शुरू हुआ ऑफलाइन सेंटर
एलन कोटा प्रेसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि कोटा के साथ जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा के बाद अब उदयपुर में भी एलन का ऑफलाइन सेंटर शुरू हो गया है। एडमीशन शुरू हो चुके हैं। एडमिशन शुरू हो चुके हैं। यहां क्लासेज मार्च में शुरू होगी। इसके साथ ही एडमिशन स्कॉलरशिप के लिए एलन शार्प एग्जाम 7 जनवरी को होगा। एलन शार्प एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर छात्र को 90 प्रतिशत तक फीस में स्कॉलरशिप दी जाएगी। 20 फरवरी तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दोहरा लाभ दिया जाएगा।
उदयपुर में रिद्धी सिद्धी प्राइम, 23-25, टैगोर नगर, हंसा पैलेस टू जैन मंदिर रोड़, हिरण मगरी, सेक्टर 4 में एलन क्लासरूम सेंटर शुरू किया जा रहा है। जबकि रिद्धी सिद्धी 58, नरेन्द्र नगर, आईडीबाई बैंक के ऊपर, हिरण मगरी, सेक्टर 4 में एडमिशन ऑफिस संचालित होगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


