
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारत की की मेजबानी में नई दिल्ली में इसी माह 9 से 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं हो रहे हैं। सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20-शिखर सम्मेलन से अनुपस्थित रहेंगे। शी जिनपिंग के बजाए प्रधान मंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री ली कियांग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं और इस हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय सभा में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालां कि चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन के अलावा राष्ट्रपति शी जिनपिंग जकार्ता में होने वाले आसियान दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हो रहे हैं।
इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने की जानकारी दी है। क्यों कि उनका ध्यान यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान पर है। रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे।
जी-20 अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया
गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका कुल 19 देश और एक यूरोपीय यूनियन (EU) से बना है। जी-20 की बैठकों में वैश्विक मुद्दों और देशों के आपसी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया जाता है।
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.