उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। क्रन्चबैस रैंकिंग में उदयपुर के अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह दुनियाभर के प्रतिष्ठित और चर्चित लोगों के बीच में टॉप 100 की रैकिंग में आते हुए 82 नंबर पर आ गए हैं (dr arvinder singh in crunchbase) https://www.crunchbase.com/search/people/field/people/rank_person/82। खासबात है कि डॉ. अरविंदर सिंह की रैंकिंग प्रसिद्ध फिल्म टाईटेनिक के हीरो लियोनार्डो डी कैपरियो से भी 3 पायदान उपर है। क्रन्चबैस (crunchbase) रैंकिंग की people कैटेगरी में जहां डॉक्टर अरविंदर सिंह 82वें नंबर पर हैं, तो लियोनार्डो डी कैपरियो 85वें नंबर पर हैं। (https://www.crunchbase.com/person/dr-arvinder-singh)
डॉक्टर अरविंदर सिंह की यह रैंकिंग उनकी अनगिनत उपलब्धियों के चलते हुई है, इस रैंकिंग में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो उनके कार्य और उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित और प्रभावशाली व्यक्तित्व होते हैं। आने वाले दिनों में डॉ. अरविंदर सिंह को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित संसदीय भवन हाउस ऑफ कामन्स में भी सम्मानित किया जाएगा।
दोहरे विश्व रिकॉर्ड के बाद बन गए हीरो
डॉक्टर अरविंदर सिंह को उनके दोहरे विश्व रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। पहला रिकॉर्ड उनके शैक्षिक उत्कृष्टता में है, जहां उनके पास 123 डिग्रीज़ हैं। वहीं जब उन्होंने जुलाई महीने में शरीर की 80 प्रतिशत दिव्यांगता को परास्त कर लेह लद्दाख के खतरनाक खारदुंगला दर्रे को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, तो वे कई लोगों के हीरो और प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। उनके 24 साल के लंबे अनुभव ने उन्हें चिकित्सा, शैक्षणिक योग्यता और बिज़नेस स्किल्स के लिए कई राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार दिलाए हैं। उन्हें बिजनेस लीडर और यंग एंट्रेप्रेन्योर जैसे टाइटल भी मिले हैं।
मेडिकल डॉक्टर जो आईआईएम से एमबीए में गोल्ड मैडलिस्ट हैं
डॉक्टर अरविंदर सिंह की एकेडमिक उपलब्धियां भी कम नहीं हैं। वे एक पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर हैं और साथ ही आईआईएम से एमबीए में स्वर्ण पदक विजेता भी हैं। उन्होंने अपने बिज़नेस कौशल को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है। वे एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड.सर्टिफाइड कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट, अंतर्राष्ट्रीय टेड स्पीकर और फ़ादर ऑफ़ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी के रूप में भी जाने जाते हैं।
उनकी बिज़नेस स्किल्स भी उनकी क्षमताओं के अनुरूप विविध है। भारत में उन्होंने अर्थ ग्रुप की स्थापना की है। जिसमें अर्थ डायग्नोस्टिक्स, अर्थ स्किन एंड फिटनेस, और एस्थेटिक मेडिसिन कॉस्मेटोलॉजी एंड लेज़र्स शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने लंदन, यूके में इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी और इंटरनेशनल मेडिकल बोर्ड ऑफ बिजनेस स्किल्स की स्थापना की है।