उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में गुरूवार को उदयपुर एसपी भुवन भुषण यादव ने पुलिस चौकी से क्रमोन्नत हुए बड़गांव थाने में थानेदार की नियुक्ति के साथ ही 30 कार्मिकों का स्टाफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश अनुसार पूरण सिंह राजपुरोहित बड़गांव के पहले थानेदार होंगे। इसके साथ ही बड़गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में थाना शुरू करने के आदेश भी जारी किए गए है। नया थाना बनने तक इसी स्कूल भवन में बड़गांव थाना संचालित किया जाएगा। बड़गांव थाना पुलिस के वृत पश्चिम के अन्तर्गत काम करेगा। बड़गांव थाने के अंन्तर्गत कुल 37 गांव आएंगे।
बड़गांव थाने में 1 पुलिस निरीक्षक,1 उप निरीक्षक,2 सहायक उप निरीक्षक,3 हैडकानिस्टेबल,21 कानिस्टेबल,1 कानिस्टेबल आईटी और 1 ड्राईवर की नियुक्ति के आदेश हुए है। थाने के लिए आवश्यक तकनीकी संसाधन, वाहन और फर्निचर की भी मंजूरी दी गई है।
मौजूदा अंबामाता थाने और गोगुंदा थाने के क्षेत्राधिकारी को विभाजित करते हुए बड़गांव थाने की सीमा तय की गई है। इसके तहत बड़गांव, पालड़ी, उपली बड़ी, निचली बड़ी, लोयरा, चिकलवास, लियों का गुड़ा, फेरनियों का गुड़ा, थुर, मदार, ब्राह्मणों की हुंदर, लई का गुड़ा, ईसवाल, घसीयार, कसनियावड़, बासलिया, सेलु, झालों का गुड़ा, श्रीमालियों की कड़िया, डुलावतों का गुड़ा, अमरा जी का गुड़ा, पीपड़, लोसिंग, वाटी, कन्जी का गुड़ा, कालोड़ा, कदमाल, सांगठ, कठार, तुला, कुंडाल का गुड़ा, भुताला, डांगियों की हुंदर, बरोड़िया, झीडोली और कायलोें का गुड़ा अब बड़गांव थाने के हिस्से होंगे।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan AR Live News, Rajasthan…
एआर लाइव न्यूज। गुजरात सरकार की नई कैबिनेट ने शुक्रवार को शपथ ली। 25 विधायकों…
कांग्रेस के प्रमोद जैन लड़ रहे है उप चुनाव जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तमाम अटकलों को…
एआर लाइव न्यूज। हिन्दुस्तान जिंक ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग…
जयपुर,एआर लाइव न्यूज। उदयपुर सहित प्रदेश भर में दीपावली पर्व पर मिलावटी मावा, मिठाईयों सहित…
राज्य सरकार ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता: सरकार ने उच्चस्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित की…
This website uses cookies.