उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हरियाली अमावस मेले के पहले दिन शहर के फतहसागर किनारे और सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में सुबह से ही लोगों का रैला नजर आ रहा है। इसी बीच दोपहर में कुछ देर की बारिश से मेले में आए हजारों लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
दो दिवसीय मेले के पहले ही दिन लोगों में सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह से ही लोगों के पहुंचने से मेले में लोगों का रैला नजर आने लगा है। शाम होते-होते लोगों की संख्या और बढ़ने से मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को उम्मीद से भी अच्छी ग्राहकी हो सकती है।
वैसे हरियाली अमावस का मेला हर बार जमता है, लेकिन इस बार मेले के दिन लोगों को फतहसागर का झरना चलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है जिसमें मेले के दिन भी फतहसागर का झरना चलता हो। ऐसे में इस बार के मेले में यह झरना भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सोमवार को शहर में तेज उमस के बीच दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। कुछ देर की बारिश से आमजन के साथ ही हरियाली अमावस के मेले का लुत्फ लेने आए ग्रामीणों को भी उमस से राहत मिली। इससे मेला देखने आए लोगों को उत्साह और ज्यादा बढ़ गया। मंगलवार को मेले में सिर्फ महिलाओं को प्रवेश मिलेगा।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.