उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कार्मिक विभाग ने गुरूवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें उदयपुर कलेक्टर पद का चित्तौड़ से अजीब कनेक्शन का संयोग भी बना है।
राज्य सरकार ने चित्तौड़ के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को उदयपुर में कलेक्टर लगाया है। यह लगातार तीसरा मौका है जब चित्तौड़ में कलेक्टर के पद पर कार्यरत किसी आईएएस अधिकारी को वहां से हटाकर उदयपुर में कलेक्टर लगाया गया है।
जनवरी 2022 में चित्तौड़ में कार्यरत कलेक्टर ताराचंद मीणा का उदयपुर कलेक्टर के पद पर तबादला किया गया है। उससे पहले जुलाई 2020 में चेतन देवड़ा को उदयपुर कलेक्टर लगाया गया। उस समय देवड़ा चित्तौड़ के कलेक्टर थे। अब अरविंद पोसवाल को उदयपुर का कलेक्टर बनाया गया है वो भी चित्तौड़ से आ रहे है। यह किसी अंजीब संयोग से कमी नहीं है। पोसवाल 2014-2015 में उदयपुर में सहायक कलेक्टर एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट(अंडर ट्रैनिंग) के रूप में काम कर चुके है।
जनवरी 2022 से उदयपुर कलेक्टर के रूप में काम रहे ताराचंद मीणा को जनजाति आयुक्त बनाया गया है। जनजाति आयुक्त मयंक मनीष को नगर निगम आयुक्त के पद पर लगाया गया है। हाल ही में आरएएस से आईएएस बने हर्ष सावन सूखा को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, बाल मुकुंद असावा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर और वासुदेव मालावत को अतिरिक्त आयुक्त(विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय) उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर के पद पर लगाया है।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एसीएस शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर महावीर प्रसाद को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक अमजेर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
जनता भी इस टाइम लाइन को रखे ध्यान : अतिवृष्टी से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। श्री दशा पोरवाल समाज उदयपुर की ओर से पर्युषण पर्व के बाद…
परियोजना में पूंछरी का लौठा, डीग का होगा जीर्णोद्धार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में धरोहर…
अनंता, गीतांजली और आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीमें रही टॉप थ्री विनर्स उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
विधानसभा में भूजल मंत्री बोले राजस्थान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन बिल से प्रदेश में भूजल…
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल की हुई स्थापना : हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807…
This website uses cookies.