चित्तौड़गढ़,(एआर लाइव न्यूज)। चित्तौड़ जिले की 27 ग्राम पंचायतों में डीएमएफटी मद से स्वीकृत 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के 27 खेल स्टेडियमों का शिलान्यास मंगलवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष(राज्यमंत्री) सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने किया।
जिले की विजयपुर, घोसुण्डा, देवरी, चिकसी, बस्सी, घटियावली, अमरपुरा, पालका, आंवल हेड़ा, नाहरगढ़, गणपत खेड़ा (सुखवाड़ा), नेतावल महाराज, पाण्डोली, सहनवा, सोनगर, गिलूण्ड, धीरजी का खेड़ा, सादी, धनेतकलां, पाल, घोसुण्डी, जालमपुरा, सतपुड़ा, रोलाहेडा, पुरोहितों का सांवता (तुम्बडिया), सेमलपुरा, बडोदिया ग्राम पंचायत में 50-50 लाख रुपए की लागत से कुल 27 खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि कहा कि स्टेडियम में रनिंग ट्रेक, बास्केटबॉल वॉलीबॉल तथा कबड्डी ग्राउंड एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से खेल स्टेडियमों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला खेल अधिकारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी,जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे।
इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में जाड़ावत ने कहा कि इन स्टेडियमों के निर्माण से ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार ने बजट में चित्तौड़गढ़ को बहुत कुछ दिया है। जाड़ावत ने उत्तराखंड त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों के दो आश्रितों शुभम बोराणा पिता स्व सुरेश बोराणा और अशोक प्रजापत पिता स्व शांतिलाल प्रजापत को अनुकम्पा नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.