जोधपुर (एआर लाइव न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की बेहतरीन औद्योगिक नीतियों तथा कार्यक्रमों से राजस्थान में निर्यात एवं निवेश बढ़ा है। वर्ष 2022-23 में 50 हजार करोड़ रुपए का निर्यात हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य आर्थिक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जिससे राजस्थान देश की आर्थिक विकास दर में दूसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर के बोरानाड़ा में आयोजित राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में निर्यात क्षेत्र में बेहतर माहौल बना है। सभी निर्यातकों, निवेशकों का दृढ़ संकल्प और सोच ही राज्य को आगे ले जाएगी। निर्यात क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ना अच्छा संकेत है। वे पूरी क्षमता से प्रबंधन संभालकर निर्यात को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष -2018 में एमएसएमई पॉलिसी लाई गई, जिससे अभी तक 16 हजार से अधिक औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई एस्टेब्लिशमेंट एंड फैसिलिटेशन एक्ट में 5 साल तक किसी भी सरकारी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इससे किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए आवश्यक विभिन्न अनुमतियों में 5 साल तक की छूट मिलेगी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ में एमओयू, एलओआई हस्ताक्षर हुए। इनमें से 50 प्रतिशत धरातल पर उतरने वाले हैं। रिप्स-2022 में दिए कस्टमाइज पैकेज से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों में विश्वास बढ़ा है और वे राज्य में इकाईयां स्थापित करने आ रहे हैं। साथ ही, जयपुर और उदयपुर में एयरकार्गो की स्थापना से भी निर्यात बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य हैंडीक्राफ्ट, एग्रो, इंजीनियरिंग, गुड्स, जैम्स एंड ज्वैलरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात कर रहा है। बाड़मेर में रिफाइनरी, पेट्रोकैमिकल्स कॉम्प्लैक्स की स्थापना और दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से हजारों इकाईयां लगेंगी। सरकार द्वारा हर उपखंड क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। इससे रोजगार और एन्टरप्रिन्योरशिप बढ़ेगी।
राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के निर्यात को अंतरराष्ट्रीय ऊंचाई देने में राज्य का प्रत्येक निर्यातक, प्रत्येक कारीगर और प्रत्येक व्यापारी कृतसंकल्पित है। प्रदेश की नीतियों व प्रयासों से आगामी दो वर्ष में निर्यात का लक्ष्य 2 लाख करोड़ रुपए रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने निर्यात क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों, अधिकतम निर्यात, टर्न ओवर आदि के लिए 20 निर्यातकों को राजस्थान निर्यात पुरस्कार-2021 प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें स्माइलेक्स सिलियम इम्पेक्स कंपनी (जयपुर), आम्रपाली एक्सपोर्ट्स (जयपुर), लटियाल हैण्डीक्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (जोधपुर), वर्ल्ड ऑफ स्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड (कोटा), नितिन स्पिनर्स (भीलवाड़ा), मल्टीमेटल्स लिमिटेड (कोटा) एवं पेसिफिक बल्क बैग्स प्राइवेट लिमिटेड (उदयपुर) को दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सन पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड (उदयपुर), राधिका एक्जिम (जयपुर), जयपुर रग्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड (जयपुर), राजधानी क्राफ्ट्स इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (जयपुर), आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड (रींगस, सीकर) एवं मेडनेक्स्ट बायोटेक लिमिटेड (उदयपुर) को भी राजस्थान निर्यात पुरस्कार-2021 प्रदान किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.