जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। सबसे बड़ी घोषणा नए जिलों की हुई है। इसमें 19 नए जिलों की घोषणा की गयी, इससे प्रदेश में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में तीन नए संभाग बांसवाड़ा, पाली और सीकर भी बनाए गए हैं, इससे प्रदेश में संभाग की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अब राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा परिवर्तित होने के साथ ही राजनीतिक पृष्ठभूमि में भी आने वाले समय में बड़ा बदलाव नजर आना तय है। इससे पहले अंतिम बाद 2008 में प्रतापगढ़ को प्रदेश का 33वां जिला बनाया गया था। 2008 के बाद अब 2023 में एक साथ 19 जिले बनाए जाने की घोषणा हुई है, ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतने जिले बनाए गए हों। जयपुर जिले को दो जिले जयपुर दक्षिण, जयपुर उत्तर और जोधपुर जिले को दो जिलों जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम हो गए हैं। ऐसे में नए 19 जिले होने से प्रदेश में कुल 50 जिले हो जाएंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.