Home

बीती रात उदयपुर शहर में 25 और गोगुंदा में 46 मिलीमीटर बारिश

मावठ और ओलावृष्टि के बाद धूप निकलने से किसानों और आमजन ने ली राहत की सांस

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। दो दिन मावठ और कई जगह ओलावृष्टि होने के बाद सोमवार को उदयपुर में धुप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बीते 24 घंटें में उदयपुर शहर में 25 मिलीमीटर जबकि गोगुदा में 46 मिमी बारिश हुई।

भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कुछ जगह भारी बारिश भी हुई है। कई जगह ओलावृष्टि भी होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ हैं। सोमवार को भी कई जगह खेतों में पानी भरा नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सेटेलाइट चित्र के अनुसार बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है। इसके असर से सोमवार दोपहर कोटा व भरतपुर संभाग में कुछ जगह बारिश हुई।

उदयपुर में सुबह से धुप निकलने से सोमवार को लोगों को बड़ी राहत मिली हैं और किसानों को और ज्यादा फसल खराबा होने की चिंता सता रही थी, बारिश का दौर थमने से वह चिंता भी खत्म हुई हैं। खेतों में किसानों की हलचल नजर आयी। फसल को हुए नुकसान से किसान परेशान दिखे। उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी नुकसान की जानकारी ली हैं और संबंधित अधिकारियों को भी फिल्ड में जाकर स्थिति देखने के निर्देश दिए है।

अतिवृष्टि या ओलावृष्टि से फसल खराबा हुआ है तो तुरंत दे सूचना

स्थानिक आपदा यथा जल भराव , प्राकृतिक बिजली गिरने से लगी आग, ओला वृष्टि से अधिसूचित फसल ( गेंहू, जो, चना, सरसो, ईसबगोल) में हुए नुकसान के लिए बीमित किसान व्यक्तिगत रूप से 72 घंटे में बीमित कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004196116, 1800116515 पर या लिखित में बीमित कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को या मेल आईडी ro.jaipur@aic.india.com पर या crop insurance Mobile app द्वारा सूचित कर क्लेम कर सकता है।

आपदा से हुए खराबे की सूचना आपदा के 72 घंटे में करना आवश्यक है। कृषि उपनिदेशक माधो सिंह ने बताया कि अत्यधिक जानकारी के लिए अपने किसान साथी, कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कुछ जगह हुई भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कुछ जगह भारी बारिश भी हुई है। सर्वाधिक 78 मिलीमीटर बारिश भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में हुई।

अजमेर के जवाजा में 70, नागौर के परबतसर में 78 और जयपुर में 25 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर शहर में 25,गोगुंदा 46, झाड़ोल 27, बड़गांव 13, कुराबड़ 6, मावली 6, भींडर 4, कानोड़ 2, ऋषभदेव 3, सराड़ा 5, सेमारी 5,कोटड़ा 13, नयागांव 1 और लसाड़िया में 5 मिलीमीटर बारिश हुई।

Devendra Sharma

Recent Posts

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

2 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

3 days ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

3 days ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

3 days ago