Home

पंद्रह दिनों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक निर्माताओं के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का करें चयन : मुख्य सचिव


जयपुर( एआर लाइव न्यूज)। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन पर गंभीरता दिखाते हुए आगामी 15 दिनों के भीतर सिंगल यूज़ प्लास्टिक निर्माता उद्योगों और उनके हॉटस्पॉट क्षेत्रों का चयन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सोमवार को शासन सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में वीसी के माध्यम से आयोजित स्पेशल टास्क फोर्स की पांचवी समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के विशेष अभियान चलाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निर्माता और विक्रेताओं की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई करें। जो सिंगल यूज़ प्लास्टिक से सम्बंधित उद्योग बंद किये गए हैं उनकी नियमित निगरानी भी की जाये।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से राज्य में आ रहे सिंगल यूज़ प्लास्टिक को रोकने के लिए पुख्ता चैकिंग की जाये और उन विक्रताओं का पता लगाया जाये जो बाहरी राज्यों से अवैध रूप से आ रही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का राज्य में विक्रय कर रहे हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग शिखर अग्रवाल भी उपस्थित थे।

अब तक प्रदेश में यह कार्रवाई हुई: जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे

निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग हृदेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन करने के पश्चात जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक 78432 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक ज़ब्त कर 37 लाख 82 हजार 300 रूपए जुर्माना वसूला। अक्टूबर,नवंबर और दिसंबर में चार दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 20813 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त की गई और 9 लाख 15 हजार 650 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के संबंध में छः इकाइयों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है और 19 इकाइयों को कम्पोस्टेबल एवं बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक निर्माण की अनुमति प्रदान की गई हैं। विभाग की ओर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं।

Devendra Sharma

Recent Posts

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

3 days ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

3 days ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

3 days ago

IITF 2025 में हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव कर सकेंगे विजिटर्स

जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…

3 days ago