उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उदयपुर (डबोक एयरपोर्ट) होकर भीलवाड़ा पहुंचे। एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद वे हेलीकाॅप्टर से मालासेरी भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मोदी की अगवानी की। सांसद अर्जुन मीणा, सीपी जोशी, कनकमल कटारा, जिला प्रमुख ममता कुंवर और उदयपुर मेयर जीएस टांक ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकाॅप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी के लिए रवाना हुए।

भगवान देवनारायण के किए दर्शन
उदयपुर से रवाना होकर शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री मोदी भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी पहुंचे और भगवान देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी यहां भगवान देवनारायण जी के 1111 वें अवतरण दिवस समारोह में शामिल होकर जनसमुदाय को संबोधित कर दोपहर बाद फिर से डबोक एयरपोर्ट होकर दिल्ली जाएंगे।। पुलिस प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति यहां व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय नजर आए। इस आयोजन को लेकर मालासेरी डूंगरी पर आकर्षक सजावट की गई हैं।




