उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खेलते-खेलते जख्मी हुए दो खिलाड़ियों को बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल के हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग में लिगामेंट सर्जरी कर फिर से खेलने और दौड़ने के काबिल बना दिया गया है।
कबड्डी के खिलाड़ी भागीरथ और वालीबॉल खिलाड़ी वसीम पिछले दिनों खेलते हुए जख्मी हो गए थे। दोनों को घुटने में चोट लगी थी। एमआरआई कराने पर पता चला कि इनके लिगामेंट में चोट लगी है और गद्दी फट गई है। इसके कारण इन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इनके पैर में भी सूजन आ रही थी।
आर्थोस्कॉपिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सूर्यकांत पुरोहित ने दूरबिन से इनका ऑपरेशन करते हुए फटी हुई गद्दी और लिगामेंट रिपेयर किया। ऑपरेशन के दूसरे दिन दोनों खिलाड़ियों को चला दिया गया। अभी इन्हें फिजियोथैरेपी दी जा रही है और दोनों खिलाड़ी जल्दी ही मैदान में वापस लौटेंगे। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि स्पोर्ट्स इंजरी का उपचार जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में नियमित रूप से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दुर्लभ बीमारी किमूरा डिजीज का उदयपुर में इलाज



