जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं (pm visit bhagwan devnarayan temple)। भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद वे सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने पीएम मोदी के इस राजस्थान दौरे को गैर राजनीतिक होने का दावा किया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय आयोजित कर रहा है।
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश में पीएम मोदी के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज सहित अन्य लोगों के जुटने की संभावना है।
गुर्जरों के आराध्य हैं भगवान देवनारायण
भगवान देवनारायण गुर्जरों के आराध्य हैं। भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंति के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के मालासेरी गांव पहुंचेंगे। यहां वे भगवान देवनारायण मंदिर के दर्शन-पूजन करेंगे।

विष्णु भगवान के अवतार माने जाते हैं भगवान देवनारायण (pm visit bhagwan devnarayan temple)
भगवान देवनारायण गुर्जर समाज के आराध्य हैं। उन्हें भगवान विष्णु का अवतार बताया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार देवनारायण का जन्म 1243 ई. में माघ महीने में शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा क्षेत्र के मालासेरी गांव में राजा सवाई भोज के घर हुआ था। उन्होंने भगवान विष्णु की कठिन साधना की थी, जिससे उन्हें जो शक्तियां प्राप्त हुईं, उसका उपयोग उन्होंने लोककल्याण में किया, जिससे लोग उन्हें भगवान मानने लगे। भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर दर्शन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी जन्मस्थली आसींद के मालासेरी गांव 28 जनवरी को पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हज जाना है तो ऐसा पासपोर्ट होना जरूरी



