राजस्थान स्टेट हज समिति के अध्यक्ष ने कहा हज यात्रा-2023 के लिए जरूरी है यह पासपोर्ट
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हज (haj yatra 2023) करने के इच्छुक यात्री जल्द ही उनका मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट बनवा लें, क्यों कि हज यात्रा के लिए यह पासपोर्ट जरूरी है। राजस्थान स्टेट हज समिति के अध्यक्ष अमीन कागजी ने बताया कि हज यात्रा-2023 के आवेदन पत्र शीघ्र ही ऑनलाइन भरे जाने शरू हो जाएंगे। ऐसे में लोग हज करना चाहते हैं वो अपना मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट जल्द बनवा लें।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने के लिए हज आवेदक का मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया की जिनके पास यदि पासपोर्ट नहीं है तो पासपोर्ट बनवाने के लिये पासपोर्ट ऑफिस में आवेदन कर मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट बनवायें। जिनके पास पासपोर्ट है, लेकिन मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट नहीं है वो मशीन रीडेबल इन्टरनेशनल पासपोर्ट के लिये शीघ्र आवेदन करें। इसके साथ ही जिन आवेदकों के पासपोर्ट की वैद्यता तिथि एक वर्ष से कम है, उन्हें अपने मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट की वैद्यता अवधि बढवाये जाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस में आवेदन कर अवधि बढवाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने हज यात्रा 2023 के इच्छुक आवेदकों से अपील करते हुए बताया की मशीन रीडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट समय रहते बनवाया जाना अपेक्षित है, जिससे समय पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सके।




