उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में कई बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा करने का सपना साकार हो रहा है। अब तक उदयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।
इसी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत द्वारका व सोमनाथ की यात्रा का लाभ लेकर लौटे उदयपुर शहर के प्रतापनगर क्षेत्र निवासी लक्ष्मणलाल शर्मा और उनकी पत्नी पुष्पादेवी शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए इस योजना को सपनों की यात्रा साकार करने करनेे वाली योजना बताया हैं। पुष्पा देवी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान राज्य सरकार ने सुविधाओं में कोई कमी महसुस नहीं होने दी। तीर्थ स्थानों पर दर्शन लाभ के साथ आसपास के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करवाया गया।
आवेदन किया और लॉटरी में पहली ही बार में नंबर भी आ गया
लक्ष्मण लाल ने बताया कि लंबे समय से किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा मन में थी, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। इसी बीच एक दिन देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के बारे में जानकारी मिली। आवेदन प्रक्रिया पूरी की और लॉटरी प्रक्रिया में पहली ही बार में उनका नंबर आ गया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद देवस्थान से सूचना मिली और इस यात्रा का अवसर प्राप्त हुआ।



