राज्यपाल ने दिया अभिभाषण, दिवंगत जनप्रतिनिधियों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा का आज सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया। बजट सत्र होने के साथ ही यह सरकार का आठवां सत्र भी है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत की गयी।
विधानसभा में सत्र के पहले दिन पश्चिम बंगाल एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, राजस्थान विधानसभा सदस्य भंवरलाल शर्मा तथा पूर्व सदस्य राजेन्द्र कुमार भारतीय के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की।



