
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने पेपर लीक मामले में खूब हंगामा किया। इसके चलते राज्यपाल का अभिभाषण भी पूरा नहीं हो पाया।
इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते तो बीजेपी की हवा निकल जाती। क्योंकि इतनी बड़ी उपलब्धियां हैं सरकार की। गवर्नर अभिभाषण पूरा पढ़ते तो परंपरा अनुसार वो सरकार की उपलब्धियां बतातें कि ये-ये सरकार की उपलब्धियां रही हैं साल भर में। यह साहस नहीं जुटा पाए बीजेपी वाले, इनमें हिम्मत नहीं थी कि बैठकर सुनते इनको, इसलिए ये सब नाटक किया गया जिसमें दम नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक सवाल है, पेपर लीक की तो चिंता इनसे ज्यादा हमें हैए क्योंकि अगर हम लोग नौकरियां नहीं लगाते तो अलग बात थी, नौकरियां हम इतनी लगा रहे हैं जो हिंदुस्तान में किसी राज्य में नहीं लग रही हैं। ये घबराकर के ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर नाटक कर रहे हैं, पेपर लीक… पेपर लीक… पेपर लीक तो इनके सब राज्यों में हो रहा है
जहां-जहां सरकारें बीजेपी की हैं उन सब राज्यों में हो रहा है, आर्मी में हो रहा है, डीआरडीओ में हो रहा है, और तो और राजस्थान हाईकोर्ट के अंदर भी हो गया है। वो अलग मामला है, उसको जितना सीरियस हमने लिया है किसी ने नहीं लिया है,हमने जेल में भेज दिया लोगों को, नौकरियों से बर्खास्त कर दिया लोगों को, जो छात्रों ने बेईमानी करने की कोशिश की उनको डिबार कर दिया है आगे एग्जाम देने से, सब कुछ सरकार ने किया है।
गहलोत ने कहा कि इनके पास कहने को कुछ है नहीं तो आज गवर्नर साहब की स्पीच को इन्होंने नहीं होने दिया और नाटक किया, हो-हल्ला किया, मैं इसको कंडेम करता हूं। ये नेता लोग, नेता प्रतिपक्ष सबसे पहले वो खड़े हुए, ये सोच-समझकर ही आए थे कि हमें क्या हाउस में करना है। अब ये हाउस को इस रूप में चाहेंगे कि लास्ट बजट है इसलिए किसी तरह धमाल-पट्टी करो, जनता में हमारी उपलब्धियों का मैसेज नहीं जाए।
ये इनकी पूरी चाल रहेगी चुनाव तक का मैं आपको कह सकता हूं, ये उपलब्धियां जनता के सामने नहीं आएं उस षड्यंत्र में लगे हुए हैं। उसी रूप में ये काम करेंगे चुनाव तक मुझे मालूम है और हमें इसका मुकाबला भी करना पड़ेगा। हमारी पार्टी को ही करना पड़ेगा।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.