नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को दो बम धमाके हुए, हमलों में 6 नागरिक घायल हुए हैं। इन बम धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि धमाकों में घायल हुए लोगों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। नरवाल में विस्फोट स्थल पर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। प्राथमिक जानकारी इसके आईईडी विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा इन दिनों अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर में है। ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हुए हैं।




