
उदयपुर/गोगुंदा,गोपाल लोढ़ा(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गोगुंदा, कस्बे में मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान बजरंग क्लोथ स्टोर में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गयी (fire incident in udaipur)। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से धुआं निकलते देख क्षेत्रवासियों ने दुकान मालिक, पुलिस और दमकल को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि कस्बे में दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था।
भीषण आग देखकर कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी के अनुसार बेसमेंट मिलाकर तीन फ्लोर की दुकान थी, बेसमेंट सहित तीनों ही फ्लोर पर कपड़ों का माल भरा हुआ था। मौके पर पहुंचे दुकान संचालक ने जब आग देखी तो वह बदहवास हो गए, क्षेत्रवासियों ने उन्हें संभाला।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि गोगुंदा क्षेत्र आबादी के अनुसार काफी बड़ा है, इसके बावजूद यहां पर फायरब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं है। कभी कहीं आग लग जाती है तो 35 किलोमीटर दूर शहर से फायरब्रिगेड आती है। ऐसे में फायरब्रिगेड पहुंचने में काफी समय लग जाता है, इसलिए जब भी कहीं आग लगती है, ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है। स्थानीय स्तर पर ग्रामीण की मदद से पुलिस आग बुझाने के प्रयास करती तो है, लेकिन वे सभी नाकाफी ही होते हैं।
गोगुंदा थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सुबह मुख्य बाजार स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और फायरब्रिगेड को भी सूचना दी गयी थी। ग्रामीणों और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि उस समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.