
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। दिल्ली विधानसभा (delhi assembly) में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराई। विधानसभा में मोहिंदर गोयल बोले माफिया दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं, मुझे चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की है। गोयल ने अंबेडकर अस्पताल में की जा रही भर्तियों का मामला विधानसभा में उठाया है।
मोहिंदर गोयल बुधवार को 15 लाख के नोटों की गड्डी झोले में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। स्पीच के दौरान उन्होंने झोले से नोट निकालकर गड्डियां हाथों में लीं और कहा कि ये टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर दी गई। मैंने पत्र लिखकर यह मुद्दा मुख्य सचिव और एलसी के सामने भी रखने का प्रयास किया। वे लोग दबंग हैं और मेरी जान को खतरा है।
गोयल ने कहा अंबेडकर अस्पताल में जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा, सरकार के नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने कर्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। माफिया और ठेकेदार सेटिंग के जरिए पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.