शहर के सेंट्रल एरिया में कांग्रेस नेता के घर के बाहर उत्पातियों ने कार के कांच तोड़े
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर से सटे बड़गांव क्षेत्र (udaipur badgaon) का बाजार इन दिनों चोरों के निशाने पर है। बीते चार दिनों में क्षेत्र की चार दिनों में चोरी हो चुकी है, इसके बावजूद पुलिस ने न तो गश्त बढ़ाई है और न ही इन चोरियों के प्रति कोई गंभीरता दिखाई। बीती रात बड़गांव में आरामशीन के सामने चोरों ने ज्वैलरी, किराणे की दुकान सहित छह दुकानों को ताले तोड़ चोरी की।
सुबह क्षेत्र के व्यापारियों को चोरी कर पता चला, आक्रोषित व्यापारी क्षेत्र में इकट्ठे हो गए और पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। दुकानों में चोरी की सूचना पर बड़गांव सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। मौके पर अंबामाता थाना पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को शांत किया और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।

राहगीर देख भागे चोर, सामान नकदी ले गए
क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीती रात चोरों ने क्षेत्र स्थिति ज्वैलरी की दुकान, किराणे की दुकान, टीवी रिपेयरिंग, प्लास्टिक सामान की दुकान, ई-मित्र सहित छह दुकानों के ताले तोड़ चोरी की है। सभी दुकानों से चोर गल्ले में रखी नकदी और ज्वैलरी दुकान से चांदी के सामान और किराणे की दुकान से खाद्य सामग्री चोरी कर ले गए।
बीती रात करीब दो से ढाई बजे जब बदमाश दुकानों के ताले तोड़ शटर उंचा कर रहे थे, तभी क्षेत्र से गुजर रहे एक राहगीर की उन पर नजर पड़ गयी। पकड़े जाने के डर से चोर फरार हो गए। क्षेत्रवासी चौथमल टांक ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर राहगीर नहीं आता तो चोर अन्य दुकानों को भी निशाना बनाते और इन दुकानों से भी ज्यादा माल की चोरी हो जाती। क्षेत्र में कहीं भी पुलिस गश्त नहीं दिखती है। यही कारण है कि चोरों ने चार दिनों में 10 दुकानों को निशाना बनाय हैं। 13 जनवरी की रात भी चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़े थे, तब दुकान से करीब ढाई लाख रूपए का सामान और नकदी चोरी हुई थी।
यह भी पढ़ें : बड़गांव में मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी

कांग्रेस नेता के घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़े
इधर बीती रात बदमाशों ने हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सेंट्रल एरिया में भी उत्पात मचाया। अज्ञात बदमाशों ने सेंट्रल एरिया निवासी कांग्रेस नेता योगेन्द्र कुमार भट्ट के घर के बाहर खड़ी कार के कांच तोड़ दिए। बदमाश ने देर रात कार पर पत्थर फेंका, इससे उसका पिछला कांच टूट गया। सुबह जब योगेन्द्र भट्ट के पुत्र भवभूति भट्ट घर से बाहर आए तो कार के टूटे कांच देखकर चौंक गए। उन्होंने थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। भवभूति भट्ट ने बताया कि जो नुकसान हो गया, उसकी भरपायी तो नहीं हो सकती, लेकिन पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऐसे उत्पाती बदमाशों को पकड़ तो सकती है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं हो।




