Home

पुलिस अधिकारी दिव्या मित्तल पर एसीबी छापा: 50 लाख रूपए रिश्वत मांगने का आरोप, उदयपुर में है 30 कमरों का आलीशान रिसोर्ट

  • मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में 1 करोड़ रूपए की रिश्वत मांगी गयी थी
  • प्रदेश में चार जिलों में पांच जगहों पर चल रही एसीबी सर्च
  • दलाल बर्खास्त कांस्टेबल है, जिसके जरिए हो रही थी डील

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की टीम ने सोमवार को अजमेर एसओजी में एडि.एसपी दिव्या मित्तल के घर और अन्य संबंधित ठिकानों पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। मामला एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक केस में 50 लाख रूपए रिश्वत मांगने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी दिव्या मित्तल (police officer divya mittal) उदयपुर में गिर्वा डीएसपी रह चुकी हैं, इसके बाद वे उदयपुर जीआरपी में डीएसपी और आबकारी में एडि.एसपी रह चुकी हैं। acb raid on police officer divya mittal

एसीबी अधिकारी ने बताया कि एसीबी टीमें उदयपुर, जयपुर, अजमेर और झुंझुंनू में दिव्या मित्तल के घर, रिसोर्ट सहित संबंधित अन्य संपत्तियों पर सर्च कर रही है। उदयपुर में दिव्या मित्तल से संबंधित एक 30 कमरों का रिसोर्ट भी सामने आया है, जहां एसीबी कार्रवाई जारी है। सभी जगहों से एसीबी टीमें आवश्यक दस्तावेज जुटा रही हैं, ताकि रिश्वत की कमाई से बनाई हुई संपत्ति का खुलासा हो सके। सूत्रों के अनुसार जो रिसोर्ट दिव्या मित्तल से संबंधित बताया जा रहा है, एसीबी के परिवादी को इस रिसोर्ट में लाकर डराया-धमकाया गया था, ताकि वह मुंह मांगी रिश्वत दे दे।

50 लाख रूपए रिश्वत में दिव्या मित्तल तैयार हो गयी थीं

जानकारी के अनुसार अजमेर एसओजी एडि.एसी दिव्या मित्तले के पास एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों की तस्करी) के तहत एक मामले की जांच चल रही थी। इस मामले में एडि.एसपी दिव्या मित्तल ने बर्खास्त कांस्टेबल (दलाल) के जरिए आरोपी पक्ष से एक करोड़ रूपए की रिश्वत मांग की थी, बाद में दिव्या मित्तल 50 लाख रूपए रिश्वत लेकर मामला सेटल करने का तैयार हो गयी थीं। इधर परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर दी थी, तो पूरा मामला एसीबी की निगरानी में चल रहा था। एडि.एसपी दिव्या मित्तल के 50 लाख रूपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गयी थी, एसीबी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ती, इससे पहले दलाल को कुछ भनक लग गयी और वह अलर्ट हो गया। इससे एसीबी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ नहीं पायी।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी के सत्यापन में एडि.एसपी दिव्या मित्तल के दलाल के जरिए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई थी, ऐसे में एसीबी ने एडि.एसपी दिव्या मित्तल और दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कोर्ट से वारंट लेकर आज एसीबी की टीमों ने एक साथ दिव्या मित्तल के घर सहित संबंधित रिसोर्ट और 5 जगहों पर छापे मारे हैं, जहां एसीबी आवश्यक दस्तावेज जुटा रही है।

Lucky Jain

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

5 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

6 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

8 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

14 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago