दो करोड़ रूपए से शुरू की थी रिश्वत की डिमांड
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार शाम तक अजमेर एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडि.एसपी) दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है (acb arrest asp divya mittal)। वहीं एसीबी की टीमें रिश्वत के मामले में दलाल की भूमिका निभा रहे बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार की तलाश कर रही है। एसीबी ने दिनभर उदयपुर, जयपुर, अजमेर और झुंझुनू में एडि.एसपी दिव्या मित्तल से संबंधित संपत्तियों पर छापे मारकर तलाशी अभियान चलाया। सभी स्थानों से एसीबी ने आवश्यक दस्तावेज जुटाए।
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 4 जनवरी को एसीबी कार्यालय में परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित केस दर्ज हैं। इन मामलों में गिरफ्तार नहीं करने और मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी एसओजी (SOG) एडि.एसपी दिव्या मित्तल द्वारा दलाल सुमित कुमार के जरिए 2 करोड़ रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है और नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।
एडीजी दिनेश एमएन इस प्रकरण पर बोले-:
25-25 लाख रूपए की दो किश्तों में रिश्वत लेना हुआ था तय
शिकायत मिलने पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी एडि.एसपी दिव्या मित्तल और उसके दलाल सुमीत कुमार द्वारा परिवादी से 2 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग सत्यापित हुई। सत्यापन वार्ता में आरोपियों द्वारा परिवादी के अनुनय-विनय करने पर पहले 1 करोड़ रुपये फिर 50 लाख रुपये की मांग पर सहमति जाहिर की। आरोपी रिश्वत के रूप में 25 लाख रुपये अभी लेने और 25 लाख रुपये परिवादी की बहन की शादी के बाद लेने पर राजी हुए। इस दौरान एसीबी कार्यवाही की भनक लगने के कारण आरोपियों द्वारा रिश्वत राशि ग्रहण नहीं की गयी।
एसीबी ने एडि.एसपी दिव्या मित्तल और दलाल बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया। सर्च वारंट मिलने पर आज एसीबी टीमों ने एक साथ कार्यवाही कर दिव्या मित्तल से संबंधित 5 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया और आरोपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया। दलाल झुंझुनू निवासी सुमित कुमार पुत्र रामनिवास फरार है, जिसकी एसीबी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : एडि.एसपी का उदयपुर में है तीस कमरों का आलीशान रिसोर्ट




