नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू होने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली में रोड शो हुआ। पीएम मोदी सरदार पटेल चौक से संसद मार्ग स्थित बैठक स्थल रोड शो करते हुए पहुंचे।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। उत्तराखंड से आए बीजेपी कार्यकर्ता और कलाकारों ने पीएम मोदी के रोड शो से पहले प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पेश की।
रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति तैयार हो सकती है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले राज्य महासचिवों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की समीक्षा की।



