Udaipur

दुर्लभ बीमारी किमूरा डिजीज के एक साल में दो रोगी मिले

इस बीमारी के अब तक दुनिया में सिर्फ दो सौ रोगी चिन्हित

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। दुर्लभ किमूरा डिजीज के पिछले एक साल में दो रोगी चिन्हित हुए है। इन दोनों रोगियों का इलाज बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल के मेडिसिन विभाग में किया गया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि इससे पहले पिछले साल कपासन से महिला भी इलाज के लिए यहां पहुंची थी। करीब चार महीने तक चले इलाज के बाद महिला स्वस्थ हो गई थी। हाल ही बिहार के पटना से 13 वर्षीय बच्चे को लेकर परिजन जीबीएच जनरल हॉस्पीटल पहुंचे। इस बच्चे को किमूरा डिजीज का पता चलने पर परिजन ने सोशल नेटवर्क पर तलाश की, जिसमें यहां एक साल पहले उपचार करा चुकी महिला का पता चला। इस पर परिजनों ने जीबीएच जनरल हॉस्पीटल की हेल्प डेस्क पर संपर्क किया और बच्चे को इलाज के लिए यहां जीबीएच जनरल हॉस्पीटल लेकर पहुंचे।

यहां मेडिसिन विभाग की टीम ने डॉ. वीरेंद्र कुमार गोयल की देखरेख में बच्चे को पांच दिन के उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। अब अगले महीने इन्हें वापस बुलाया गया है।

इलाज का निर्धारित प्रोटोकॉल नहीं, लक्षण और जांचों के अनुसार उपचार की रूपरेखा बनाई

डॉ. वीरेंद्र गोयल के अनुसार किमूरा डिजीज में रोगी के चेहरे और गले पर गठान और सूजन हो जाती है, जो कैंसर की गठान की तरह प्रतीत होती है, जिसकी वजह से परिजनों और मरीज को कैंसर और उसके दुष्प्रभाव की चिंता होती है। गठान से द्रव्य अथवा टूकड़ा की बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया, तब किमूरा रोग का पता चला। हालांकि इस रोग के अब तक दुनिया में करीब दो सौ से कम मरीज ही चिन्हित हुए है। इसलिए इसे आमतौर पर गंभीरता से नहीं लिया जाता है, लेकिन गठान की जांच के बाद इस रोग की पुष्टि होती है।

इस रोग के कारण पता नहीं होने से इलाज का प्रोटोकॉल भी निर्धारित नहीं है, लेकिन रोग के लक्षण और जांचों के बाद इसके उपचार की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें काफी हद तक सफलता हासिल हुई। पिछले साल पहुंची महिला में चार माह बाद काफी हद तक सुधार हुआ। इन्हें शुरूआती 5 दिन भर्ती किया गया था तथा उसके बाद मासिक फोलोअप पर बुलाकर इलाज दिया गया। इसी तरह इस बच्चे का भी काफी हद तक सुधार हुआ है जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डीन डॉ. विनय जोशी का कहना है कि मेडिसिन और पैथोलॉजी विभाग के संयुक्त प्रयास से इस बीमारी का पता लगाया और अब इस बीमारी की रजिस्ट्री और अनुसंधान का प्रयास किया जाएगा। इस तरह का यह अनुठा और विचित्र अनुसंधान भारत में संभव होगा जिससे तत्काल रोगियों की जांच और उपचार किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : कोमा से पांच दिन बाद लौटी जिंदगी

Lucky Jain

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

20 minutes ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

1 hour ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

3 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

9 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago