
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर से सटे बड़गांव क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने मैन रोड स्थित मोबाइल और किराणे की दो दुकानों को निशाना बनाया (theft in udaipur), बदमाश दुकान से लाखों के मोबाइल, समान और नकदी चोरी कर ले गए। सुबह करीब 6 बजे दुकान संचालक पार्सल लेने पहुंचा तो दुकान के शटर पर लगे ताले टूटे मिले और शटर खुला था।
क्षेत्र में हो रही चोरियों के प्रति क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया है। सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि मेन रोड स्थित दुकानों को निशाना बनाने से भी चोर नहीं डर रहे हैं। क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस पेट्रोलिंग तक नहीं है। चोरी की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मोबाइल दुकान संचालक ओमाराम गोदारा ने बताया कि उसकी बड़गांव में आरामशीन के सामने श्रीदेव मोबाइल नाम से दुकान है। वह बीती रात करीब 10 बजे शटर बंद कर घर गया था। सुबह बस से उसका एक पार्सल आया था, जिसे लेने के लिए ओमाराम गोदारा दुकान की तरफ गया। वहां जाकर देखा तो दुकान का शटर आधा खुला हुआ था और तोले टूटे थे। ओमाराम ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो लाखों की कीमत के कई मोबाइल और गल्ले में रखे करीब ढाई लाख रूपए चोरी हो चुके थे। उसने आस-पास देखा तो एक किराणे की दुकान के ताले भी टूटे हुए थे, वहां से भी चोर सामान और नगदी चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें : एप्पल के ग्राहक हो जाएं सावधान
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.