
जयपुर/उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के तीन शहरों जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में आज शनिवार से 5जी सेवा शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों शहरों में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की। जयपुर स्थिति भामाशाह टेक्नो हब में दोपहर सवा 12 बजे मुख्यमंत्री गहलोत ने इसकी शुरूआत की है। उन्होंने राजस्थान में इस आधुनिक क्रांति के लिए रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले राजस्थान में सबसे ज्यादा डेटा यूज हो रहा है, यह मायने रखता है। यह एक आधुनिक क्रांति है। हम कहते हैं कि “नॉलेज इज पावर” तो नॉलेज का एक माध्यम हो गया है इंटरनेट। युवाओं के सपने साकार करने में इंटरनेट सेवाएं महत्वपूर्ण हैं। अब इंटरनेट की ऐसी आदत हो गयी है कि पांच दोस्त साथ में बैठते हैं, तीन-चार घंटे बैठेंगे, लेकिन अपनी बातें नहीं करते हैं। इंटरनेट से बात करते हैं। इंटरनेट के बगैर अब काम चलता ही नहीं है। इंटरनेट एक प्रकार से अफीम की तरह हो गया है। जैसे अफीम की लत होती है, वैसे ही इंटरनेट बंद हो गया हो या कहीं गांव या बाहरी क्षेत्र में गए हों, जहां इंटरनेट सिग्नल काम आ रहे हों तो माइंड डिस्टर्ब हो जाता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले हमारे देश में अब इंटरनेट यूज की भी ट्रेनिंग होनी चाहिए, क्यों कि इंटरनेट के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा है, साइट, डेटा हैक हो जाता है, यह एक चिंता का विषय है। इसलिए ट्रेनिंग होनी चाहिए, ताकि हम इंटरनेट के जरिए क्राइम करने वालों का मुकाबला किया जा सके।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में रिलायंस के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने बताया कि भारत में हर जगह दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस शुरू कर देंगे। इसमें फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा, जिससे यूजर्स 4जीबी तक की मूवी या फाइल को महज 5 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि जीयो ने इस सर्विस को प्रदेश में ऑफिशियल तौर पर पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा में लॉन्च किया था।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.