नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट (कोरोना टेस्ट) अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले पैसेंजर्स के लिए 1 जनवरी 2023 से आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। इन पैसेंजर्स को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। पिछले ट्रेंड्स के एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे।

बुधवार को दुबई से आए दो यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के अलंगुडी जिले के रहने वाले हैं। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को रैंडम सैंपलिंग के दौरान दो विदेशी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए। दोनों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। कर्नाटक में भी विदेश से लौटे चार लोग पॉजिटिव पाए गए।
उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य हुआ
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। सभी को सैनिटाइजर.थर्मल स्क्रीनिंग का इस्तेमाल करना होगा। बिना मास्क के स्कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी।




