उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने सोमवार को कोटड़ा सब जेल के उपकारापाल (डिप्टी जेलर) धरमवीर और दलाल करण सिंह को 3 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये दोनों जेल में बंद कैदी से सुविधाएं उपलब्ध करवाने और परेशान नहीं करने की एवज में रिश्वत वसूल रहे थे।
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी उदयपुर स्पेशल यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भाई को कारागृह में परेशान नहीं करने एवं खाने सहित अन्य सुविधा देने की एवज में कोटड़ा सब जेल का डिप्टी जेलर धरमवीर दलाल करण सिंह के जरिए 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग रहा है और रिश्वत नहीं देने पर भाई को जेल में परेशान किया जा रहा है।

एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, तो डिप्टी जेलर द्वारा दलाल के जरिए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर आज सोमवार को एसीबी निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित और आदर्श कुमार की टीम ने ट्रेप कार्रवाई की और उदयपुर के कोटड़ा स्थित सब जेल के डिप्टी जेलर धरमवीर पुत्र वीरेन्द्र सिंह गुर्जर और दलाल करण सिंह पुत्र एकनाथ सिंह को परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।




