गोगुंदा क्षेत्र में लगा अन्नदान-वस्त्रदान एवं स्वास्थ्य शिविर
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। नारायण सेवा संस्थान की और से गोगुन्दा क्षेत्र में जसवंतगढ़ पंचायत के हुलरिया बावजी स्थल पर अन्नदान.वस्त्रदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के प्रसार के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वार किए जा रहे इस तरह के प्रयासों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण बताया। पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया कांग्रेस के निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने ने भी सेवा कार्य की सराहना की। अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी(यूएसए), सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया, संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल,एसडीओ गोगुन्दा हनुमान सिंह राठौड़, सरपंच खुमानी देवी, मोड़ी प्रहलाद सिंह,उपसरपंच राव मादड़ा योगेंद्र सिंह, मीना बेन, श्रीपाल गोयल(यूएसए) भी मौजूद थे।

शिविर में 3500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मजावड़ी,सेमटाल,खाखडी, ओबरा, मोकेला, सूरण, जसवंतगढ़, झाड़ोली के 3500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य जांच शिविर में 560 लोग लाभान्वित हुए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका पारीक, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित अलरेजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव जावरिया व फिजिशियन डॉ. अक्षय गोयल ने सेवाएं दी। ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा और महिम जैन ने भी विचार व्यक्त किए।



