मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को ICICI बैंक ऋण धोखाधड़ी (मनी लॉन्ड्रिंग केस) मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को तीन दिन की रिमांड पर लेने के बाद यह बड़ी गिरफ्तारी की है।
चंदा कोचर के साथ मिलीभगत कर वीडियोकॉन को दिए गए कर्ज में धोखाधड़ी और अनियमितताएं करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि दर्ज धोखाधड़ी, आपराधिक कूटरचना और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की क्रेडिट नीति का उल्लंघन करते हुए धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को 3250 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृत किया था।
यह भी आरोप लगाया गया है कि इस के बदले धूत ने सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एसईपीएल के माध्यम से नूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया। 2010 में एसईपीएल को दीपक कोचर द्वारा प्रबंधित पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट में स्थानांतरित कर दिया। और 2012 की एफआईआर में आरोप लगाया है।




