सुबह की पारी की परीक्षा रद्द, प्रदेश में हंगामा, राजनीति गरमाई
दोपहर की पारी का विज्ञान का पेपर होगा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। RPSC सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा केन्द्र पहुंचने से पहले ही सरकारी बस में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिल गया। बस में बैठे अभ्यर्थी प्रश्न पत्र हल कर रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना पर उदयपुर पुलिस ने आज शनिवार सुबह नाकाबंदी कर गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान बस को पकड़ लिया।
पुलिस ने बस से 40-50 अभ्यर्थियों को पकड़ा है और उनके कब्जे से प्रश्न पत्र बरामद किया है। पुलिस परीक्षार्थियों ने पूछताछ कर रही है। प्रदेश में फैले बड़े नकल गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।
पेपर लीक की सूचना मिलते ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को रद्द कर दिया है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रदेश में 1193 केन्द्रों पर होनी थी। दूसरे जिलों और दूर-दराज इलाकों से परीक्षार्थी परीक्षा देने केन्द्रों पर सुबह 8 बजे पहुंचे तो उन्हें केन्द्र के अंदर नहीं जाने दिया और परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी। इससे परीक्षार्थियों में भी काफी रोष है। परीक्षार्थियों ने कहा इतनी मुश्किलों से परीक्षा देने यहां तक आए हैं और अब यहां आकर पता चल रहा है कि परीक्षा रद्द हो गयी। यह कब तक चलेगा।

पेपर लीक सरकार पर कलंक है : गुलाब चंद कटारिया
राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना को सरकार पर कलंक बताया है। उन्होंने कहा उदयपुर में बस में 40-50 लोग पेपर लीक करते घूमते हुए पकड़े गए हैं। यह सरकार के लिए कलंक है। आरपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दी, लेकिन ये समस्या का समाधान नहीं है। आरपीएससी ने पहले भी 8 पेपर रद्द किए हैं, आज नौवां पेपर आउट हुआ है। यह एक रैकेट है, इस रैकेट को खत्म करना जरूरी है।
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
सेंटर्स पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को जब पेपर लीक होने और रद्द होने की जानकारी मिली तो वे भड़क गए। कई परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

दोपहर की पारी का विज्ञान का पेपर होगा
जानकारी के अनुसार ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान का सुबह की पहली पारी में होने वाला पेपर लीक हुआ है। ऐसे में आरपीएससी ने सुबह की पारी की परीक्षा रद्द की है। इससे दोपहर की पारी में होने वाले विज्ञान विषय की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोपहर 2 से 430 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर होगी।




