
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एमबी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही नागदा ब्राह्मण समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में खरका टीम को हराकर रवि चैंपियन टीम, ढूंढी करदा ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।
20 दिसंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रवि चैंपियन टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने निर्णय लिया। खरका टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 10 विकट खोकर 132 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान पर बेटिंग करने उतरी रवि चैंपियन की टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज किशोर व जीतू अपनी साझेदारी लंबी नहीं खींच पाए। इसके बाद मैदान पर उतरी ललित और नरेश की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और नरेश के 50 रनों की बदौलत रवि चैंपियन की टीम ने 21.4 ओवर में निर्धारित लक्ष्य 138 रन बनाकर इस 7 विकेट से जीत हासील कर इस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन के पुरुस्कार दिए। मैन ऑफ द टूर्नामेंट नरेश नागदा रहे। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि समाज की खेल प्रतिभाओें को आगे लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता हर समाज में समय समय पर होती रहनी चाहिए। समाज के अध्यक्ष नानालाल नागदा, मंगरा अध्यक्ष गणेश नागदा, उपाध्यक्ष नीरज नागदा, जीवन नागदा, उदयपुर शहर अध्यक्ष गणेश नागदा, समाजसेवी विष्णु शर्मा हितैषी, छगनलाल, चुन्नीलाल, शंकर लाल, रौनित, देवीलाल, मिट्ठालाल सहित कई समाजजन मौजूद थे।
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
This website uses cookies.