उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में शुक्रवार को नवआंगतुक मेडिकल छात्र-छात्राओं की वाइट कोट सेरेमनी हुई। इसमें सभी को व्हाइट कोट पहनाकर महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई।
नवआगंतुक एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज का पहला दिन बेहद स्पेशल रहा। व्हाइट कोट सेरेमनी में परिजन भी मौजूद थे। स्टूडेंट्स को प्रोफसर्स द्वारा व्हाइट कोट पहनाया गया तो बच्चे को डॉक्टर बनाने का सपना पूरा होता देख परिजन भी भावविभोर हो गया।
संरक्षक डॉ. एसके कौशिक ने एमबीबीएस की पढ़ाई में अनुशासन के बारे में समझाया। डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल ने चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार जैन द्वारा नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया। डीन डॉ. विनय जोशी ने प्रोफेसर्स के साथ मंचासीन होकर सभी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाया और व्हाइट कोट पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट और एक डॉक्टर के जीवन में व्हाइट कोट के महत्व को भी समझाया। इसके बाद मेडिकल काउंसिल की ओर से जारी महर्षि चरक की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रप्रभा शर्मा ने किया।



